ankita84

Jan 30 2024, 17:14

Impressed by the service work, Sri Sri Ravi Shankar sent invitation to Himanshu, appreciated the work.
Varanasi . Spiritual Gurudev Sri Sri Ravi Shankar has sent an invitation to social worker Himanshu Chaturvedi to meet him at his residence in Delhi after being impressed by his work of service.
Let us tell you that social worker Himanshu is continuously inspiring the youth of Varanasi with his service work. The organization 'Swadhin Sagar' run by him is inspiring the youth for works of service.
That's it.

According to the information, spiritual Gurudev Sri Sri Ravi Shankar has sent an invitation for guidance to the youth working towards human values ​​and political issues. Also praised the work being done by the organization. Let us tell you that during this time, Himanshu Chaturvedi will also get an opportunity to present and discuss his views in the seminar being organized on political topics. Himanshu is among those youth whose service work impressed him and even Honorable Prime Minister Narendra Modi follows him on Twitter.


ankita84

Jan 29 2024, 23:02

जिले की 80 फीसदी आबादी पर फाइलेरिया का खतरा : सीएमओ

जिले की 80 फीसदी आबादी पर फाइलेरिया का खतरा : सीएमओ

तैयारियां पूरी, 13 ब्लॉक में 10 फरवरी से चलेगा आईडीए अभियान : जिला मलेरिया अधिकारी

सभी लोग दवा खाएंगे तभी फाइलेरिया से जीतना संभव : सीएमओ

पूरी तरह सुरक्षित है फाइलेरिया की दवा : नोडल अधिकारी

जागरूकता बढ़ाने के लिए दो ब्लॉक में बनाया गया पेशेंट प्लेटफार्म

फाइलेरिया की दवा खिलाने घर घर जाएंगी आशा कार्यकर्ता

* दवा खिलाने के तुरंत बाद उंगली पर लगेगा निशान

प्रयागराज 29 जनवरी : जनपद के 13 ब्लॉक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइलेरिया से बचाव के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने सामने कराएंगी। दवा खिलाने के तुरंत बाद उंगली पर निशान भी बनाया जाएगा, ताकि सभी तक दवा का सेवन सुनिश्चित किया जाए। ट्रिपल ड्रग थेरेपी में आइवेर्मेक्टिन, डीईसी और एल्बेण्डाज़ोल की गोली उम्र और ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी।

तैयारियां पूरी अब जागरूकता है जरूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशु पांडे ने बताया कि "देश में 74 करोड़ भारतीयों को फाइलेरिया का खतरा है। इस नजरिए से देखें तो जनपद में 80 फीसदी आबादी पर फाइलेरिया का खतरा है। पूरी तरह से स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति भी फाइलेरिया का ए सिम्टोमैटिक मरीज हो सकता है। फाइलेरिया के लक्षण दिखने में पांच से 15 वर्ष लगते हैं, इसलिए अपने आपको फाइलेरिया से पूरी तरह सुरक्षित न समझें। इस बीमारी का कोई इलाज नही है। इससे बचना है तो दवा का सेवन बेहतर विकल्प है। साल में एक बार कम से कम तीन वर्ष तक लगातार फाइलेरिया रोधी दवा सभी लोग खाएंगे तभी फाइलेरिया से जीतना संभव है।"

उन्होंने बताया कि " जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से आईडीए चलेगा, इसलिए सभी 10 फरवरी की तारीख याद रखें। इस अभियान के अंतर्गत लक्षित आबादी में सभी लोग दवा खाएं। इसके प्रति जनजागरुकता बढ़ाने को लेकर हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं। इसके लिए सभी स्टेक होल्डर्स को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने में स्टेक-होल्डर जैसे ग्राम प्रधान, कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रोजगार सेवक और समूह सखी अहम भूमिका निभाएंगे। यह अपने क्षेत्र में सामुदायिक बैठक कर लोगों को आईडीए के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सीफार संस्था के सहयोग से कौंधियारा एवं सैदाबाद ब्लॉक के सभी गांव में पेशेंट प्लेटफार्म बनाकर सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) के संबंध में मरीजों और क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अभियान में पाथ व पीसीआई संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में विभाग की ओर से 609 पर्यवेक्षक व 27 रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी लगाई गई है।"

जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि "आईडीए अभियान जनपद के 13 ब्लॉक धनुपुर, हंडिया, कोटवा, कोरांव, प्रतापपुर, रामनगर, सैदाबाद, बहरिया, होलागढ़, कौडिहार, कौंधियारा, मेजा व सोरांव में चलेगा।अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की निगरानी में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक व जनपद स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। साथ ही पांच ब्लॉक में टास्क फोर्स की बैठक भी पूरी हो गई है। "

उन्होंने बताया कि "फाइलेरिया उन्मूलन के तहत पिछले साल जनपद में चलाये गए ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) में 8 ब्लॉक पास हो चुके हैं। साथ ही नगर की 23 पीएचसी टास को पास करे चुके हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में आईडीए अभियान नहीं चलेगा।"

पूरी तरह सुरक्षित है दवा

वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. परवेज अख्तर ने बताया कि "फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है, फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है की उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। ऐसे किसी भी लक्षण से घबराएं नहीं क्योंकि यह लक्षण कुछ समय के बाद स्वतः ठीक हो जाते हैं। इस दवा का सेवन दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और गर्भवती को नहीं करना है। ह्रदय रोग, कैंसर जैसी बीमारियों को ही गंभीर बीमारी की श्रेणी में माना जाता है। बीपी, शुगर, थॉयराइड और कोलेस्ट्राल के मरीज इन दवाओं का सेवन कर सकते हैं। इन दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

इसका सम्पूर्ण इलाज नहीं है

पाथ संस्था के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. शाश्वत ने बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिसे हाथी पांव भी कहा जाता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसील (अण्डकोष) में सूजन का होना है। समय से पहचान होने पर हाइड्रोसील का सफल इलाज संभव है,लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में यह बीमारी हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज नहीं हो पाता है। रोग से प्रभावित अंग के साफ सफाई और व्यायाम से इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। ऐसे में अगर आईडीए अभियान के दौरान तीन साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाए तो इस गंभीर बीमारी से हमेशा के लिए बचा जा सकता है। संक्रमण से बचने के लिए घर के आसपास साफ सफाई करना और मच्छरों से बचाव के सभी उपायों को अपनाना जरूरी है।

जनपद में में कुल 2,228 फाइलेरिया मरीज 

फाइलेरिया इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि “जनपद में लिम्फोडिमा के 1294 व 926 हाइड्रोसील के मरीज हैं। 758 हाइड्रोसील मरीजों की सफल सर्जरी हो चुकी है और वह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। लिम्फोडिमा के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएमडीपी किट दी जाती है। प्रभावित अंग के साफ सफाई और व्यायाम का तरीका भी सिखाया जाता है।"

ankita84

Apr 15 2023, 14:45

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

प्रयागराज : वार्ड नं० 36 , तुलाराम बाग स्थित पार्क के प्रांगड़ में 'बाबा साहब'  मा० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर पार्षद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाज सेवी कृष्ण कुमार पाठक ' सोनू पाठक '  द्वारा भव्य संगीत संध्या व समारोह एवं भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन हुआ |

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाठक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब चमार व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप द्विवेदी ने किया।

वहीं रामचंद्र, सुप्रभात पटेल, प्रशांत द्विवेदी, धीरज जी, विष्णु स्वरूप, संतोष कुमार, आदि सैकड़ों सर्व समाज के लोग व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठी सभा

सभी सामाजिक व नेक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले "सोनू पाठक" ने स्वयं अपने हाथो से सप्रेम प्रसाद वितरण किया तथा सभी सर्व समाज के लोगो का सहृदय स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि "इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए तथा मै अपने सभी भाइयों के लिए खड़ा हूं और भविष्य में किसी भी आवश्यकता हेतु सदैव खड़ा रहूंगा। साथ ही वार्ड 36 के सभी गरीब बच्चों को मैं पूरी तरह निशुल्क शिक्षा की सुविधा कोचिंग संस्थान में उपलब्ध कराऊंगा।" यह सुनते ही पूरी सभा तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठी।









ankita84

Apr 15 2023, 14:16

पार्षद पद प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाठक के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन 16 अप्रैल को

प्रयागराज : जनपद में वार्ड 36 से पार्षद पद प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाठक "सोनू पाठक" के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 16 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर के 2 बजे होना सुनिश्चित किया गया है। जहां वार्ड 36 के सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों का इंतजार रहेगा। कृपया कार्यालय पहुंचकर आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

कार्यालय का पता: मधवापुर स्थित रामलीला पार्क के ठीक अपोजिट ओर यूनियन बैंक के ऊपर प्रथम तल पर स्थित है।

ankita84

Apr 14 2023, 16:33

मधवापुर की एक पुकार सोनू पाठक अबकी बार

प्रयागराज 13 अप्रैल : जनपद में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी पार्षद प्रत्याशी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में लगे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। 

इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर आज जनपद के वार्ड नंबर 36 के पार्षद पद प्रत्याशी व वरिष्ठ समाज सेवी कृष्ण कुमार पाठक 'सोनू पाठक' ने नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया। जहां विधिवत शास्त्र संगत विधि से पूजा पाठ कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान वार्ड के लोग भारी संख्या में उपस्थिति रहे। जहां सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर नीति बनाकर आगामी चुनावी प्रचार प्रसार करने की रणनीति बनाई। 

वहीं कार्यकर्ता के तौर पर संदीप द्विवेदी, सचिन शर्मा, बालगोपाल गोविंद, महेश त्रिपाठी, आशीष पाण्डेय, सुमित मिश्रा, आकाश, रमेश मौर्य, सचिन गुप्ता, रामसिंह पटेल, अतुल दुबे व आदि लोग उपस्थित रहे।